Breaking News

...और कांग्रेसियों ने बाइक को दे दी 'जलसमाधि'

सुमित शर्मा,कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों की गई मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने मोटर साइकिल को जल समाधी दी। कांग्रेसियों का कहना था कि आपदा को ही अवसर बताने वाली सरकार आम जनता की जेब पर हमला कर रही है। कोरोना संकटकाल में देश का आम नागरिक परेशान है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी करके सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि न खाएंगे और नहीं खाने देंगे। बर्रा की सचान नहर पर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की। हाथों में जीडीपी बढ़ाने के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। जीडीपी का मतलब भी समझाया। जी मतलब गैस, डी मतलब डीजल और पी का मतलब पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करके जीडीपी को बढ़ाना है। आम आदमी को परेशान कर रही सरकार कांग्रेस पार्टी के युवा नेता विकास अवस्थी के मुताबिक आज देश की आम जनता परेशान है, आर्थिक तंगी से लोग जूझ रहे हैं। इस मौके पर सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने का काम किया। तमाम तरह के टैक्स लगा दिए गए जो आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ के रूप में हैं। आम आदमी को मानसिक रूप से परेशान करने का काम किया जा रहा है। दो पहिया वाहनों को दी जलसमाधि अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो पहिया वाहनों को जल समाधी देने का काम किया क्योंकि सरकार की मंशा है कि आम लोग पैदल चलें। दरअसल में वे डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के चलते गाड़ी से चल ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सिपाही इसी तरह से जनता के हक की लड़ाई को आगे बढाते रहेंगे।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2ZmUWdY
via IFTTT

No comments