किसान की बेटी ने टॉप किया जिला, यूपी में चौथी रैंक
सीतापुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आते ही सीतापुर जिले का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है। सीतापुर में एक किसान की बेटी ने हाईस्कूल परीक्षा की टॉप 10 सूची में प्रदेश में चौथा और जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील के ग्राम पंचायत बघाइन गांव के रहने वाले किसान संतोष कुमार की बेटी शिवानी ने अच्छे अंकों से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने पिता का नाम रोशन किया है। शिवानी ने 600 में 569 अंक पाकर प्रदेश की मैरिट लिस्ट में 94.83 प्रतिशत हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। वह जिला टॉपर भी हैं। शिवानी ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने परिवार और शिक्षकों की योगदान बताया है। शिवानी ने हिंदी में 95, अंग्रेजी में 90, गणित और कला में 96, विज्ञान में 98, सामाजिक विषय में 90 सहित कुल 569 अंक हासिल किए। शिवानी ने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे किसान पापा और शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा है जिसके चलते उन्हें यह मुकाम मिला है। शिवानी महमूदाबाद कस्बे के सरदार सिंह कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने घर से स्कूल की 7 किलोमीटर की दूरी रोजाना साईकल से तय करती थीं और 8 घण्टे की पढ़ाई करके आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। लोगों ने दी बधाई शिवानी की इस सफलता के पीछे कॉलेज के प्रधानाचार्य और स्थानीय लोगों ने भी बधाई दी। सीमित संसाधनों के बीच सफलता अर्जित करने वाली शिवानी ने बताया कि वह आईआईटी कर देश की सेवा करना चाहती हैं। शिवानी के किसान पिता संतोष कुमार स्नातक शिक्षित हैं जबकि उसकी मां संजू देवी जूनियर तक शिक्षित सामान्य गृहणी हैं। पिता संतोष के दो बेटे ललित बीटेक और अक्षत कक्षा सात का छात्र हैं जबकि वह अपनी छोटी बेटी सलोनी को सीता चिल्ड्रेन एकेडमी में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिला रहे हैं। डीआईओएस नरेंद्र शर्मा के मुताबिक इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 47614 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 38550 परीक्षार्थियों में प्रतिभाग किया गया था। आज यूपी बोर्ड के नतीजे आने के बाद सीतापुर में हाईस्कूल की परीक्षा में 82.09% और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 83.24 % परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2Ba7xJo
via IFTTT
No comments