Breaking News

UP Panchayat Chunav: हिंसा और फायरिंग के बीच 75.38% मतदान

लखनऊ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आखिरी चरण भी बवाल और हिंसा से अछूता नहीं रहा। गुरुवार को प्रदेश के 17 जिलों में मतदान हुआ। इस दौरान अलीगढ़, मथुरा, गाजीपुर, सोनभद्र समेत कई जिलों में बवाल, फायरिंग और तोड़फोड़ की खबरें आई हैं। शाम 5 बजे तक औसतन 75.38% मतदान दर्ज किया गया। पहले तीन चरणों के चुनावों में भी कई जिलों में हिंसक घटनाएं हुई थीं। दो मई को सभी चरणों की मतगणना होगी। मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के गांव कठैरा आलमपुर के प्राइमरी स्कूल में वोटिंग के दौरान दो प्रधान प्रत्याशियों के बीच फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो भीड़ ने पथराव कर दिया। भीड़ ने एसपी ट्रैफिक और सीओ की गाड़ी समेत चार सरकारी अफसरों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। वहीं, सोनभद्र के रन्‍नू गांव में पुलिस पर हुए हमले में मिर्जापुर के लालगंज थाने के दारोगा अखिलेश राय घायल हो गए। गाजीपुर जिले की नसरतपुर ग्राम पंचायत में बूथ के बाहर लगी भीड़ हटाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया। पथराव में बिरनो थाने के एसओ कृष्‍ण कुमार सिंह समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। मथुरा के नंदगांव ब्लॉक के गांव नाहरा में फर्जी मतदान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे और फरसा चल गया। मामला यहीं नहीं थमा तो कई राउंड फायरिंग भी हुई। प्रत्याशियों की मौत से चुनाव रद्द बस्ती जिले के गौर इलाके के तेनुईचेत में प्रधान पद की महिला उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया। वहीं, बांदा के पचुल्ला गांव में मतदान के दौरान प्रधान पद की प्रत्याशी की मौत हो गई। वहां भी चुनाव टाल दिया गया है। विजय जुलूस पर प्रतिबंध राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने निर्देश दिया है कि मतगणना के दौरान केंद्र के बाहर किसी हालत में भीड़ एकत्र न होने दी जाए। प्रत्याशियों को 48 घंटे पहले अपने एजेंट की सूची उपलब्ध करवानी होगी। मतगणना शुरू होने से पहले और मतगणना के दौरान शिफ्ट चेंज पर भी स्थल को सैनिटाइज किया जाएगा।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2SbgrOJ
via IFTTT

No comments