Breaking News

रुहेलखंड के दिग्गज एसपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का कोरोना से निधन

देश दीपक गंगवार, पीलीभीत रुहेलखंड के द‍िग्‍गज एसपी नेता पूर्व कैब‍िनेट मंत्री हाजी र‍ियाज अहमद की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली। 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चलते जिला अस्पताल स्थित एल-टू अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। तब‍ीयत में सुधार न होने पर नोएडा ले जाया गया था, लेकिन डॉक्‍टर हाजी र‍ियाज अहमद को बचा नही सके, उनके न‍िधन की सूचना मिलते ही एसपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और पीलीभीत में शोक की लहर दौड़ गई है। हाजी र‍ियाज अहमद की ग‍िनती रुहेलखंड के कद्दावर राजनेताओं में होती थी। वह पीलीभीत से पांच बार व‍िधायक रहे थे। यूपी में एसपी की सरकार बनने पर पहली बार राज्‍यमंत्री और बाद में कैब‍िनेट मंत्री रहे थे। संजय व‍िचार मंच से सबसे पहले व‍िधायक बनने के बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। व‍िधायकी चुनाव जीतने की हैट्र‍िक बनाई थी। वह पीलीभीत से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे। एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव एवं पार्टी प्रमुख अख‍िलेश यादव के बेहद करीब माने जाने वाले हाजी र‍ियाज अहमद कुछ द‍िन पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे। तब‍ीयत खराब होने पर पर‍िवार ने उनको बरेली के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया था। हालात में सुधार न होने पर गुरुवार को उनको नोएडा के अस्‍पताल ले जाया गया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। हाजी र‍ियाज अहमद के इंतकाल की खबर पीलीभीत पहुंचते ही पूरा ज‍िला शोक में डूब गया है, उनका अंत‍िम संस्‍कार पैतृक गांव गौहर, न्‍यूर‍िया पीलीभीत में क‍िया जाएगा।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3gUIRGW
via IFTTT

No comments