Breaking News

गाजियाबाद: जब 45+ और 60+ वालों का लक्ष्य ही पूरा नहीं, 18+ वालों का क्या होगा

गाजियाबादकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दी थी। इसके लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन होना था, पर पहले ही दिन आरोग्यसेतु ऐप के क्रैश होने की वजह से लोगों को रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कत हुई। इस बीच एक और अहम सवाल ये उठ रहा है कि जिले में जब 45+ और 60+ वालों का ही टीकाकरण पूरी तरह से नहीं हो पाया है तो 18+ वालों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम किस हद तक सफल होगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो 3 महीने में करीब 6.50 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना था, लेकिन अभी करीब 2.80 लाख लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ है। हालत यह है कि अधिकांश प्राइवेट सेंटर में वैक्सीनेशन बंद हो चुका है, जबकि सरकारी स्तर पर जो 14 हजार का प्रतिदिन वैक्सीनेशन का लक्ष्य था वह सिमटकर 5 से 6 हजार प्रतिदिन तक आ गया है। वहीं वैक्सीनेशन सेंटर 101 से घटकर अब 38 तक पहुंच गए हैं। ऐसे में 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन विभाग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होना माना जा रहा है। सीएमओ डॉ. एन.के. गुप्ता भी स्वीकार कर चुके हैं कि वैक्सीन की कमी के कारण लक्ष्य से पीछे हैं। लगातार पीछे रहे हैं हमफरवरी महीने में जब कोराना संक्रमण समाप्ति पर था तो पहले हेल्थ वर्करों और फिर 1 मार्च से 60 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। तीन महीने के दौरान जिले में 3.80 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करना था। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जोर-शोर से शुरू किए गए इस अभियान में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर 101 सेंटर बनाए गए थे। शुरुआत में टीकाकरण 12 से 14 हजार तक हुआ भी लेकिन धीरे-धीरे कमी होने कारण यह 8 से 10 हजार प्रतिदिन तक सिमट गया। 1 अप्रैल को सरकार की ओर से 45 साल से ऊपर वालों का भी टीकाकरण शुरू हुआ। इस दौरान जनपद में 2.43 लाख लोगों को 3 महीने में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। 11 से 14 अप्रैल को टीकाकरण उत्सव में ही प्रतिदिन 18 से 20 हजार वैक्सीनेशन होना था, जबकि 1 दिन पूर्व विभाग के पास मात्र 4000 वैक्सीन ही बची थी। इसके कारण वैक्सीनेशन वाले दिन ही 80 हजार लखनऊ से और 20 हजार वैक्‍सीन गौतमबुद्ध नगर से मंगानी पड़ी। अफसर भी असमंजस में, कैसे पूरा होगा लक्ष्य1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर परेशान हैं कि पहले ही दिए गए लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं और अब नई वैक्सीनेशन की घोषणा किस प्रकार से पूरी की जाएगी? जिले में वैक्सीन की कमी है, हालांकि अधिकारी इस मामले में खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। नाम न छापने की शर्त पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी स्वीकार करते हैं की हम अभी तक न 60 वर्ष और न ही 45 साल उम्र वालों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर पाए हैं, ऐसे में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टारगेट कैसे पूरा करेंगे ये समझ से परे है। उनका मानना है कि इससे वैक्सीनेशन सेंटर पर केवल भीड़ ही लगेगी। कितने लोगों को टीका लग पाएगा यह वैक्सीन की उपलब्धता से ही पता चल सकेगा।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2S23nLt
via IFTTT

No comments