Breaking News

घर से मां की साथ लाई साड़ी... और प्रेमी जोड़े ने लगा ली फांसी

अविनाश जायसवाल, आगरा यूपी के आगरा जिले में परिवारीजनों के विरोध से परेशान होकर प्रेमी युगल ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। सुबह नित्य क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस जांच में जुटी है। थाना ताजगंज के गुतिला गांव निवासी गौरव (20) और रीना (18) के बीच स्कूल में पढ़ने के दौरान प्रेम संबंध हो गए। कई सालों तक चले संबंधों की जानकारी परिजनों को हो गई और उन्होंने दोनों पर रोक लगा दी। बंदिशों से परेशान प्रेमी युगल गुरुवार रात घर से निकले और गांव के एक खेत के किनारे लगे पेड़ पर फंदा डाल कर फांसी लगा ली। प्रेमिका फांसी का फंदा बनाने के लिए घर से अपनी मां की साड़ी लेकर गई थी। इससे यह तय है कि आत्महत्या करने के उद्देश्य से ही घर से निकले थे। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार, थाना ताजगंज क्षेत्र में युवक और युवती के फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस गई थी। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का ही नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3u7StCf
via IFTTT

No comments