Breaking News

मऊ: एक लाख का इनामी बदमाश लालू यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर

मऊ पूर्वांचल में आतंक कायम करने वाले शातिर अपराधी लालू यादव को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना अंतर्गत भैरोपुर के पास बुधवार की सुबह एनकाउंटर में लालू यादव मारा गया। वह मऊ जिले के डोडापुर गांव का रहने वाला था। लालू के एनकाउंटर को जनपद पुलिस एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है। डीआईजी रेंज सुभाष चंद दुबे के अनुसार, विनोद उर्फ लालू यादव डी-9 गैंग का सरगना था। इसके खिलाफ पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में 82 के करीब मामले दर्ज थे। इन 82 आपराधिक मामलों में हत्या, लूट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले में शामिल हैं। एसपी मऊ सुभाष घुले ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी लालू यादव को सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भैरोपुर मोड़ पर बुधवार तड़के पुलिस टीम ने घेराबंदी करने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। लालू यादव की फायरिंग में चली गोलियां पुलिस टीम की गाड़ियों और बुलेट प्रूफ जैकेट पर जा लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लालू यादव को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मऊ पुलिस को कई अपराधों के सिलसिले में इसकी तलाश थी। आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविंद हत्याकांड में यह मुख्य अभियुक्त था। इसके साथ जौनपुर में एक ज्वेलर्स के यहां दो करोड़ की ज्वेलरी लूट में भी इसका हाथ था। भदोही में कैश वैन लूट को भी लालू यादव ने ही अंजाम दिया था। इसके अलावा पूर्वांचल के अन्य जिलों में इसके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। लालू यादव का पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3xDTUdV
via IFTTT

No comments