गोरखपुर के कोविड अस्पताल में 5 मरीजों की मौत, ऑक्सिजन की कमी का आरोप
गोरखपुर गोरखपुर में कोविड सेंटर बनाए गए आरोही अस्पताल में मंगलवार को पांच मरीजों की मौत ऑक्सिजन न मिलने से हो गई। इनमें से तीन कोरोना संक्रमित थे वहीं दो हार्ट पेशंट थे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि समय पर ऑक्सिजन की आपूर्ति न मिल पाने की वजह से ये मौतें हुई हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने अस्पताल के दावे को गलत बताते हुए पूरे मामले की मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कोरोना की मरीज बिछिया निवासी वंदना श्रीवास्तव समेत 5 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल का कहना है कि प्रशासन से लगातार ऑक्सिजन की मांग की जाती रही लेकिन ऑक्सिजन नहीं मिल पाई। नौ बजे के बाद सभी सिलिंडर खत्म हो गए। अस्पताल प्रबंधन का तो यह भी आरोप है कि आरोही अस्पताल के कोटे की ऑक्सिजन किसी दूसरे अस्पताल को दे दी गई। इस पर गोरखपुर के डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने कहा, 'अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी नहीं है। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर जांच के लिए गए थे। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों और उनके तीमारदारों से झूठ बोला है। मांग के अनुसार सभी अस्पतालों को ऑक्सिजन की आपूर्ति कराई जा रही है। इसकी नियमित मॉनिरिंग भी हो रही है। इस तरह का झूठ बोलकर भय का माहौल बनाने वाले अस्पतालों की मैजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है। इसकी जिम्मेदारी एसडीएम सिटी को दी गई है।'
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3dWGUrD
via IFTTT
No comments