Breaking News

अलीगढ़ में अमोनिया गैस रिसाव से गांव में मची अफरा-तफरी

अलीगढ़ अलीगढ़ के एक कोल्ड स्टोर में मंगलवार रात अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस रिसाव का रुख गांव की तरफ हो गया तो उदयपुर गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गैस के रिसाव को कंट्रोल में करने के लिए कोल्ड स्टोर पर मौजूद कर्मचारी भी जुट गए। कोल्ड स्टोर पर गैस रिसाव होने की सूचना मिलते ही तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कोल्ड स्टोर पर तकनीकी टीम की मदद से काफी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को काबू में किया गया। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास कोतवाली की चौकी हस्तपुर इलाके के पास घंटरबाग में एक कोल्ड स्टोरेज है। जिस कोल्ड स्टोर में देर रात करीब आठ से नौ के बीच अमोनिया गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। वहीं, बताया जा रहा कि पंप से लीकेज के चलते ऐसा हुआ और उसके बाद गैस का रिसाव गांव उदयपुरा की और जाने लगी। इससे गांव के लोगों में दिक्कत होना शुरू हो गई। जहां गांव में अफरा-तफरी के हालात बन गए। कोल्ड स्टोर में गैस रिसाव की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन अधिकारी को सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सूचना पर कोतवाली इगलास पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गए। कोल्ड स्टोर की तकनीकी टीम के साथ एक फोरमैन की सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद अमोनिया गैस के रिसाव को काबू में किया। क्षेत्राधिकारी इगलास मोहसिन खान ने बताया कि कोल्ड स्टोर में गैस का रिसाव हुआ था। जिस पर काबू पा लिया गया। कोई नुकसान नहीं हुआ है। गैस के रिसाव की वजह का पता लगाया जा रहा है। जांच की जाएगी कि आखिर गैस रिसी कैसे? लापरवाही सामने आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3dXEcCe
via IFTTT

No comments