Breaking News

मिर्जापुर में मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, किराये पर रहते थे

मिर्जापुर यूपी के मिर्जापुर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी गुदरी मोहल्ले में बुधवार सुबह मकान की छत गिरने से 5 लोग दब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड और अन्य के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी शवों को बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं और किराये के मकान में रहते थे। जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली के सामने आशुतोष रंजन पुत्र शिव प्रसाद गुप्त का पुराना मकान है। मकान में कई लोग किराये पर रहते थे। मंगलवार रात एक किरायेदार के परिवार के पांच लोग सो रहे थे। सुबह के समय अचानक छत गिर गई, जिससे नीचे सो रहे पांच लोग मलबे के नीचे दब गए। छत गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी शवों को बाहर निकाला। मृतकों में 22 वर्षीय शुभम, 18 वर्षीय सौरभ, 20 वर्षीय संध्या, 48 वर्षीय गुड़िया और उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद शामिल हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी मौके पर मौजूद हैं। घटना के बारे जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बीती रात कमरे की छत गिर गई थी, जिससे एक ही परिवार के सभी लोग दब गए थे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से सभी मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3aNI1Ie
via IFTTT

No comments