चुनाव नतीजे से पहले BJP के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी की कोरोना से मौत
हमीरपुर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य की बहुचर्चित सीट से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष की कोरोना से मौत हो गई। हमीरपुर जनपद में जिला पंचायत की इंगोहटा सीट के लिए बीजेपी ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित भदौरिया पर दांव लगाया गया था। कोरोना संक्रमण काल में भी ये चुनाव प्रचार में दिन रात जुटे रहे। हाल में ही सम्पन्न हुए मतदान में इनकी स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही थी। यहां प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों समेत 25 उम्मीदवारों ने चुनावी समर में किस्मत अजमाई है। नगर पालिका परिषद हमीरपुर के चेयरमैन कुलदीप निषाद एवं बीजेपी नेता ने बताया कि मतदान के बाद प्रत्याशी अमित भदौरिया की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें इलाज के लिए मधुराज हॉस्पिटल कानपुर ले जाया गया था, जहां शुक्रवार को सुबह उनकी मौत हो गई है। बताया कि इनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। मतदान के दौरान प्रत्याशी की बिगड़ी थी हालत आरएसएस के कार्यकर्ता मिथिलेश द्विवेदी ने बताया कि 26 अप्रैल को इस सीट के लिए मतदान कराया गया था। मतदान की समाप्ति से पहले शाम को प्रत्याशी अमित भदौरिया की हालत बिगड़ गई थी। वह बोल नहीं पा रहे थे। परिजन उन्हें तुरंत कानपुर ले गए थे। जहां कोरोना की जांच में वह पाजिटिव निकले। बताया कि देर रात उनकी हालत नाजुक हो गई थी। उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। चुनाव नतीजे से पहले प्रत्याशी की मौत से गांव में मातम सुमेरपुर क्षेत्र की सबसे बड़ी आबादी वाला इंगोहटा गांव राजनैतिक मायने में हमेशा सुर्खियों में रहा है। जिला पंचायत की इंगोहटा सीट पिछली बार समाजवादी पार्टी के खाते में थी। अबकी बार बीजेपी ने इस सीट के लिए पार्टी के पुराने चेहरे के रूप में अमित भदौरिया पर दांव लगाया था। संघ के कार्यकर्ता मिथलेश द्विवेदी ने बताया कि इस सीट पर अमित भदौरिया के अलावा हरिशरण सिंह भी निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में थे, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी की स्थिति काफी अच्छी थी। मतगणना के लिए भी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे थे, लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत की खबर से उनमें मायूसी छा गई है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3t8CGSa
via IFTTT
No comments