Breaking News

नोएडा में ऑक्सिजन, वेंटिलेटर वाले बेड फुल, नॉर्मल 720 बेड खाली

नोएडा नोएडा जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अफरातफरी का माहौल है। आलम यह है कि कोविड अस्पतालों में नॉर्मल 720 बेड खाली हैं, जबकि ऑक्सिजन सपोर्ट और वेंटिलेटर वाले बेड फुल हैं। लिहाजा, गंभीर मरीज इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकने को मजबूर हैं। बता दें कि जिले में बेड खाली है कि या नहीं इसे जानने के लिए जिला प्रशासन ने वेबसाइट शुरू की। गुरुवार का वेबसाइट पर नॉर्मल 720 बेड खाली दिखाए गए हैं। इस पर सांस की तकलीफ व ऑक्सिजन सैचुरेशन कम होने वाले मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है। वहीं जिले के सभी आईसीयू फुल हैं। वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक,जिले में आईसीयू के 809 बेड और ऑक्सिजन सपोर्ट के 1540 बेड उपलब्ध हैं, जो सभी फुल है, जबकि नॉर्मल 1106 बेड हैं। इसमें 386 बेड पर मरीज भर्ती हैं, जबकि 720 बेड खाली है। यहां नॉर्मल बेड खाली हैंजिम्स- 4 शारदा- 441 ईएसआईसी- 18 सेक्टर39 कोविड अस्पताल- 101 निम्स- 79 प्रकाश- 18 एसआरएस- 38


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2Pz2Xvc
via IFTTT

No comments