Breaking News

कोविड अस्पताल ने 7 दिनों में 3.50 लाख का बनाया बिल, रोज 50 हजार की करता था वसूली, DM के आदेश पर FIR

सुमित शर्मा, कानपुर कोरोना ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। इस माहामारी में प्राइवेट संक्रमितों से लाखों रुपयों की वसूली कर रहे हैं। कानपुर में कोविड अस्पताल की अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। कोविड स्टेट्स फैमली हॉस्पिटल कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के नाम पर प्रतिदिन 50 हजार रुपये की वसूली कर रहा था। हॉस्पिटल ने 7 दिनों में मरीज का 03.50 लाख का बिल बनाया था। डीएम के आदेश पर एसीएम प्रथम ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है । नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित फैमली अस्पताल को बीते दो हफ्ते पहले ही जिला प्रशासन ने कोविड हॉस्पिटल का दर्जा दिया था। जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए एक निर्धारित शुल्क रखा था, लेकिन यह अस्पताल आपदा में अवसर ढूढ़ने की फिराक में लग गया। कोविड अस्पतालों की निगरानी के लिए डीएम कानपुर ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। जिला प्रशासन के पास शिकायत आई थी कि फैमली अस्पताल ने इलाज के नाम पर ओवर चार्जिंग की है। डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज डीएम आलोक तिवारी ने ओवर बिलिंग की जांच एसीएम प्रथम और एसीएमओ को सौंपी थी। इस प्रकरण की जांच की गई तो आरोपों में सत्यता पाई गई। डीएम ने हॉस्पिटल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। हॉस्पिटल प्रबंधन ने नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। डीएम आलोक तिवारी के आदेश पर एसीएम प्रथम ने फैमली हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सभी लोग मिलकर काम करें डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि कोविड स्टेट्स फैमली अस्पताल में ओवर चार्जिंग की शिकायत मिली थी। एसीएम प्रथम और डॉक्टर द्वारा इसकी जांच कराई गई थी। सात दिनों में साढ़े तीन लाख का बिल बनाया गया था। हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाने के कारण हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह बहुत दुखद है कि विपरीत परिस्थियों में भी हॉस्पिटल ओवर चार्जिंग कर रहे हैं। मेरी अपील है कि शासन ने जो शुल्क निर्धारित किया है, उतना ही चार्ज लिया जाए। डॉक्टर और समाजसेवी समेत सभी लोग संकट की घड़ी में एकजुट होकर काम करें।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3dVRgIk
via IFTTT

No comments