Breaking News

हाथरस: पूर्व बीजेपी विधायक का चौंकाने वाला दावा, 'मां-भाई ने की लड़की की हत्या, सरकार के खिलाफ हुई साजिश'

हाथरस केस () में जहां पुलिस-प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहां बीजेपी के ही एक पूर्व विधायक ने गुत्थी को 'सुलझाने' का दावा किया है। बीजेपी के पूर्व विधायक () ने दावा किया कि लड़की को उसके भाई और मां ने ही मारा है। उनका कहना है कि चारों आरोपी निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। इसके साथ ही हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें तो जनता सबक सिखाएगी। बता दें कि आरोपी ठाकुर बिरादरी के हैं और राजवीर सिंह पहलवान भी ठाकुर हैं। राजवीर सिंह ने कहा कि पूरे मामले में जातिवादी सियासत खेली गई है। उन्होंने दावा किया कि चारों युवक निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। राजवीर सिंह बोले, सरकार को बदनाम किया जा रहा है राजवीर ने कहा कि मामला मारपीट का था। अगर इसी आरोप में चारों लड़कों पर एफआईआर होती तो कोई समस्या नहीं थी। हालांकि गैंगरेप के आरोप और गिरफ्तारी के बाद गांव के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि इस झूठे मामले को इस तरह से रचा गया कि पूरे देश में हाथरस बदनाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के खिलाफ इतना गुस्सा है कि वे अगले चुनाव में क्षेत्र में घुस नहीं पाएंगे। सियासी रंग ले चुका है हाथरस केस, डीएम-एसपी पर लटकी तलवार बता दें कि हाथरस में दलित लड़की से गैंगरेप और हत्या का मामला अब पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है। इस मामले में शुरुआत से लेकर अभी तक प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले में सीधा हस्तक्षेप किया है और माना जा रहा है कि हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी विक्रांत वीर पर देर शाम तक बड़ी कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी ने दिखाया सख्त रुख, 'अपराधियों का समूल नाश सुनिश्चित'उधर उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ रेप और क्रूर हत्या के मामले पर हो रही फजीहत के बीच सीएम ने चुप्पी तोड़ी है। शुक्रवार को उन्होंने बलात्कारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने वाले का समूल नाश सुनिश्चित है। उन्होंने प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार प्रत्येक माता-बहन को सुरक्षा और विकास देने के लिए संकल्पबद्ध है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3cQzfsU
via IFTTT

No comments