Breaking News

हाथरस केस की बंगाल तक सियासी गूंज, योगी से मिलेंगे आठवले...10 बड़े अपडेट्स

हाथरस यूपी के हाथरस के 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप और मौत को लेकर पूरे देश में उबाल है। पीड़िता के जबरन अंतिम संस्कार को लेकर योगी सरकार और यूपी पुलिस सवालों के घेर में है। वहीं गांव में पत्रकारों और राजनैतिक दल के नेताओं को जाने पर रोक लगाने पर जमकर फजीहत हो रही है। पीड़िता के परिवार को भी निगरानी में रखने और उनके फोन जब्त करने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच योगी सरकार ने हाथरस मामले में जिले के एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया लेकिन डीएम को बचाने के सवाल भी उठ रहे हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से लेकर महिला आयोग तक मामले मे सफाई देने के लिए पुलिस को नोटिस भेज चुका है। हाथरस केस में अब तक के 10 बड़े अपडेट्स- 1- एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज नेताओं को गांव में जाने से रोकने पर धक्का-मुक्की को लेकर हाथरस के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा की आलोचना हो रही है। शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की महिला नेताओं और राज्यसभा सांसद डेरेन ओ ब्रायन के साथ की सांसद प्रतिमा मंडल और पूर्व सांसद ममता ठाकुर ने सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा पर धक्का करने और बदसलूकी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। एसडीएम पर नेताओं के अलावा पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी के आरोप लगे हैं। 2- आज सीएम योगी से मुलाकात करेंगे आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले हाथरस की घटना को लेकर क्षुब्ध हैं। शनिवार को वह लखनऊ में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर हाथरस की बेटी के लिए न्याय मांगेंगे। साथ ही विभागीय योजनाओं की चर्चा करेंगे। इसके अलावा बीजेपी नेता उमा भारती ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। 3- हाथरस मामले में सड़क पर उतरेंगी ममता हाथरस गैंगरेप और मर्डर की घटना को लेकर कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस आज प्रदर्शन करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को कथित बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने से रोके जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। पिछले छह माह में यह पहली बार होगा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सड़कों पर उतरेंगी। 4- पीड़ित पक्ष का भी होगा नार्को टेस्ट हाथरस मामले में सरकार ने दोनों पक्षों (पीड़ित और आरोपी) और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का नार्को टेस्ट करवाने के निर्देश दिए है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता के परिवार के बार-बार बयान बदलने की बात सामने आ रही है। 5- एसपी समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड यूपी सरकार ने हाथरस मामले में जिले के एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी विक्रांत वीर सिंह, सीओ राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है। शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का एसपी बनाया गया है। 6- नए एसपी ने आधी रात संभाला कार्यभार तत्काल प्रभाव से नए एसपी विनीत जायसवाल ने शुक्रवार आधी रात को कार्यभार संभाल लिया है। फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने साफ किया कि मीडिया को पीड़िता के गांव में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 7- परिवार के फोन जब्त करने के आरोप गांव की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और आने-जाने वालों पर पूरी तरह से पाबंदी है। पुलिस न तो मीडियावालों को पीड़िता परिवार के घर जाने दे रही है और न ही किसी भी दल के नेता को। पुलिस का कहना है कि क्योंकि एसआईटी जांच कर रही है, इसलिए प्रतिबंध लगाए गए हैं और मीडिया और नेताओं को परिवार से मिलने से रोका जा रहा है। पुलिस पर आरोप यह भी लग रहे हैं कि उसने पीड़िता के परिजनों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और उन्हें अपनी निगरानी में रखा है। 8- पत्रकारों को गांव में जाने से रोका, पुलिस की सफाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सड़कों के अलावा, पुलिस पीड़ित के घर के शौचालयों के बाहर भी डेरा डाली हुई है। घर की महिलाओं को बाहर खड़े पुलिसकर्मियों के की वजह से शौचालय जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि क्योंकि धारा 144 लागू है, इसलिए चार या उससे अधिक लोगों का जमावड़ा गांव में नहीं हो सकता। 9- डीएम पर कार्रवाई न होने से उठ रहे सवाल हाथरस में प्रशासनिक लापरवाही का मामला भी उठ रहा है। अभी तक जिले के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए सीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से कुछ नहीं होगा. प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। 10- महिला आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने यूपी सरकार के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि आखिर रात को ढाई बजे परिवार की मर्जी के बिना लड़की का अंतिम संस्कार क्यों किया गया। 14 सितंबर की घटना, 29 को हुई मौत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 19 साल दलित लड़की से कथित तौर पर गैंगरेप किया गया था। लड़की को रीढ़ की हड्डी में चोट और जीभ कटने की वजह से पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां बीते मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने जबरन रात में लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में अब तक 4 गिरफ्तार इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पीड़िता के पिता से सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की थी। परिवार के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया था।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3irvpra
via IFTTT

No comments