अब तक 21,548 संक्रमित; पिछले 24 घंटे में 19 लोगों ने दम तोड़ा, मेरठ मंडल में 5 जुलाई से घर-घर सर्वे कराएगी सरकार
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है। यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 607 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथकुल संक्रमितों की संख्या 21,548 हो गई है। एक दिन में 19 लोगों की मौत हुई है।प्रदेश में अब तक 649 मरीजों कीकोरोना से जान गई।राहत की बात है किप्रदेश में अब तक 14,215 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। 6684 एक्टिव केस का उपचार चल रहा है। इस बीच, सरकार ने तय किया है कि पांच जुलाई से मेरठ मंडल के जिलों(बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़) में घर-घर सर्वे कराने का अभियान शुरू किया जाएगा, जिससेसंक्रमितों का पता लगाया जा सके।
पल्स पोलियो अभियान की तरह घर-घर सर्वे कराएगी सरकार
सरकार इस अभियान के तहतप्रदेश के सभी गांव और शहर के वार्डों में घर-घर जाकर बड़े पैमाने पर सर्वे कराएगी औरकोरोना के लक्षण वाले लोगों का पता लगाएगी। इसके साथ ही पहले सेकिसी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की भी जानकारी ली जाएगी। सबसे पहले इसकी शुरुआत मेरठ मंडल के सभी जिलों से की जाएगी। इसके बाद इसे पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।
मेरठ:तीन हेल्थ वर्कर, चार्टेड अकाउंटेंटसमेत 16 नए केस
जिले में शनिवार को भी 16 नए कोरोनामरीज सामने आए।इनमें शहर के निजी अस्पताल के तीन हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं। शनिवार को कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई। जिले में कोरोना से अब तक 67 मौत हुईहैं। जिले में अब तक 935 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
नोएडा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 12 लोग गिरफ्तार
नोएडा में धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने छह केसदर्ज किए और12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की ओर सेबताया गया कि 200 चेकिंग पॉइंटपर पुलिस बैरियर लगाकर 24 घंटे जांच की जारही है। शनिवार को 3,291 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 1,7 12 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि आठ वाहनों को जब्त किया गया।90,600 रुपए वाहन चालकों से समन शुल्क के रूप में वसूला गया।
इन जिलों में 607 नए मामले सामने आए
गौतमबुद्धनगर में 127, गाजियाबाद में 69, मेरठ में 35, लखनऊ में 29, हापुड़ में 22, कानपुर नगर में 21, बुलंदशहर, संभल में 16-16, झांसी, अयोध्या, बागपत में 15-15, अलीगढ़ में 14, बरेली में 13, मुरादाबाद, प्रयागराज, मैनपुरी में 11-11, आजमगढ़ में 08, आगरा, सहारनपुर, कौशांबी और कन्नौज में 07-07, बस्ती, बिजनौर, मथुरा, संतकबीरनगर, फतेहपुर, शामली में 06-06, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, कुशीनगर, उन्नाव में 05-05, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, इटावा, हाथरस जालौन में 04-04, सुल्तानपुर, फर्रूखाबाद में 03-03, अमेठी, रामपुर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर में 02-02, रायबरेली, पीलीभीत, मिर्जापुर, श्रावस्ती, एटा, बांदा, मऊ, चंदोली, महोबा, ललितपुर में 01-01 मरीज शामिल है।
लखनऊ में सबसे ज्यादा तीन मौतें हुईं
लखनऊ में 03, झांसी में 02, बागपत, उन्राव, बलरामपुर, बरेली, मथुरा, प्रतापगढ़, बिजनौर, बस्ती, वाराणसी, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, आगरा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31p40Bq
No comments