Breaking News

प्राइवेट अस्पताल के तीन हेल्थ वर्कर, एक चार्टेड अकाउंटेंट समेत 16 नए पॉजिटिव; संक्रमितों की संख्या 1000 के करीब

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के​ मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए कोरोना संक्रमित मरीजों में शहर के निजी अस्पताल के तीन हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं। शनिवार को कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई। जिसके बाद अब तक 67 मौत होने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिले में अब तक 935 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ​विश्वास चौधरी द्वारा जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार शहर के आनंद अस्पताल के तीन हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सुशांत सिटी में रहने वाला एक बैंक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। रोहटा रोड की कुंदन कुंज कालोनी में रहने वाले एक और बैंक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मेडिकल थाना क्षेत्र के औरंगशाहपुर डिग्गी का रहने वाला एक कांट्रेक्टर भी कोरोना संक्रमित मिला है। मंगल पांडे नगर में रहने वाला एक चार्टेड अकाउंटेंट की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

सदर थाना क्षेत्र में भी एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। दिल्ली में जॉब करने वाली एक 28 साल की युवती की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह युवती रुड़की रोड की ए टू जेड की ग्रीन हाइटस कालोनी में रहती है। डॉ विश्वास चौधरी का कहना है कि शनिवार को मिले 16 कोरोना पॉजिटिव में चार नएहै जबकि 12 पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। नए मरीजों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरठ में संक्रमण की गति तेज होती जा रही है। अब यहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1000 के करीब पहुंच गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dGddYP

No comments