Gorakhpur news: चार रात जगकर बेटे ने की सेवा... 82 वर्षीय अम्मा ने जीती कोरोना से जंग
गोरखपुर कहते हैं हौसला बुलंद हो तो हर जंग को जीता जा सकता है। ऐसे ही एक बेटे के हौसले से 82 वर्षीय मां ने कोरोना से जंग जीत ली है। बता दें कि 82 वर्षीय विदेय देवी डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की पेशेंट हैं। इसके बाद भी बेटे श्याम की सेवा से 12 दिन के अंदर कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गई हैं। चार रात जगकर बेटे ने की मां की सेवा अलीनगर के रहने वाले श्याम ने बताया कि उनकी मां डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की पेशेंट हैं। बीते दिनों से कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनका ऑक्सिजन स्तर गिरकर 79 हो गया, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर घर पर एक दिन ऑक्सिजन स्पोर्ट पर रखा और चार रात जगकर मां की सेवा की। धीरे-धीरे हालत में सुधार होने लगा और जब ऑक्सिजन स्तर 94 पर पहुंचा, तब राहत की सांस ली। वहीं, श्याम के बड़े भाई हरि मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 12 अप्रैल को मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद छोटे भाई ने खूब सेवा की। इसके अलावा हम मां को पेट के बल सुलाए, लांग, कपूर, अजवाइन की पोटली बनाकर सुंघाते रहे। 12 दिनों में काफी सुधार दिखाई देने लगा अब मां का ऑक्सिजन लेवल 97 है। परिवार के अन्य सदस्य भी हुए संक्रमित बता दें कि परिवार में हरिमोहन और श्याम को छोड़कर अन्य पांच सदस्य भी कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन आयुर्वेदिक उपचार, पौष्टिक आहार और सकरात्मक सोच से सभी ने कोरोना से जंग जीत ली है। श्याम बताते हैं कि वह लगातार 4 रात जगकर कुर्सी पर बैठकर मां की सेवा किए, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्हें संक्रमण ने नहीं जकड़ा और वह फिट हैं।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3eBEI83
via IFTTT
No comments