सुलतानपुर: शाम को बेटी का तिलक... वेंटिलेटर के अभाव में सुबह पिता ने तोड़ा दम
असगर, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मंगलवार को एक दुःखद घटना घट गई। सांस की बीमारी के चलते एक पिता ने बेटी के हाथ पीले करने से पहले वेंटिलेटर न मिलने से अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, देहात कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर निवासी एक व्यक्ति की तबीयत सोमवार शाम अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में परिजन पीड़ित को जिला अस्पताल ले गए। जहां मीडिया कर्मी और जनप्रतिनिधि के काफी जद्दोजहद के बाद पीड़ित को देर रात ऑक्सिजन सिलेंडर मिल सका। अभी इलाज चल ही रहा था कि एकाएक पीड़ित की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक, मरीज को वेंटिलेटर की आवश्यकता थी, लेकिन वह मुहैया नहीं हो सका। आखिरकार मंगलवार की भोर एक पिता की बेटी के हाथ पीले करने से पहले मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसकी बेटी का मंगलवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था। आगामी सात मई को दरवाजे पर बेटी की बारात आनी है। जिसकी परिवार के लोगों के साथ पिता भी हंसी खुशी तैयारी में जुटा था, लेकिन इस अनहोनी से पल भर में ही सारी खुशियां मातम में बदल गई। सीएमएस जिला अस्पताल का कहना है कि मृतक की मौत कोरोना से नहीं हुई है। जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2QAnLmw
via IFTTT
No comments