Breaking News

कोविड मरीजों को बड़ी राहत, डीडीयू जिला अस्पताल में लगा ऑक्सिजन प्लांट

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अस्पतालों में ऑक्सिजन की किल्लत के बीच को ऑक्सिजन की संजीवनी मिल गई। शहर के उद्योगपति के सहयोग से अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट इंस्टॉलेशन किया गया है। शुक्रवार से इस प्लांट से ऑक्सिजन का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। औरंगाबाद से आए इस प्लांट में भारत के अलावा यूएस और जर्मनी के पार्ट्स लगाए गए हैं। ये ऑक्सिजन प्लांट वातावरण से ऑक्सिजन लेकर प्रोसेस कर उसे मरीजों को देने लायक बनाता है। प्लांट को इंस्टाल कर रहे इंजीनियर प्रदीप ने बताया कि ऑक्सिजन प्लांट के इंस्टाल का काम पूरा हो चुका है। 120 बेड पर होगी ऑक्सिजन की सप्लाई कोरोना काल के दौरान वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से लगातार मरीज आ रहे हैं। ऐसे में मरीजों को लगातार ऑक्सिजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। 203 बेड वाले इस अस्पताल में 650 एलपीएम का ऑक्सिजन प्लांट लग चुका है। इस प्लांट से 120 बेड पर ऑक्सिजन की सप्लाई होगी, जिससे मरीजों को ऑक्सिजन की किल्लत से दो चार नहीं होना पड़ेगा। 8 दिनों में इंस्टाल हुआ प्लांट राजकीय अस्पताल में लगा ये ऑक्सिजन प्लांट रेकॉर्ड समय में इंस्टॉल किया गया है। इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिऐशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जाने माने उद्योगपति आर के चौधरी ने बताया कि प्लांट के लिए राशि डोनेट करने के बाद प्रदेश सरकार के सहयोग महज 8 दिन में इस प्लांट को लगाया गया है। इस प्लांट से ऑक्सिजन की किल्लत से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2SbiMct
via IFTTT

No comments