Breaking News

रायबरेली में कोरोना पॉजिटिव महिला को बेड न मिलने से मौत... डॉक्टर और परिजनों में हुई मारपीट

रायबरेली में एक गंभीर हालत में कोरोना पॉजिटिव महिला पहुंची, लेकिन जिला अस्पताल की इमरजेंसी के डॉक्टर ने मरीज को बेड नहीं दिया। यही नहीं उसे उधर टहलाते रहे, जिसके चलते मरीज की मौत हो गई। डॉक्टर की मनमानी से मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए। मरीज के परिजन और इमरजेंसी के डॉक्टर एमपी सिंह में हाथापाई हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। काफी कोशिश के बाद मामला शांत हुआ। परिजनों ने किया हंगामा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मंगलवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर कोतवाली के निराला नगर मोहल्ले की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव कमला गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन घंटों की जद्दोजहद के बाद उन्हें बेड नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजन भड़क गए और अपना गुस्सा इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एमपी सिंह पर उतारने लगे। तीमारदारों के गुस्से से आक्रोशित होकर डॉक्टर साहब भी आपे से बाहर हो गए और मृतक के परिजन पर हाथ उठा दिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया। अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामे की सूचना पर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। गुस्साए परिजनों ने अपना गुस्सा उनके ऊपर भी उतारा, जिसके बाद पुलिस और परिजन के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई। जिला प्रशासन घटना पर बोलने से किया मना मरीज को बेड दिलाने और इलाज करवाने के लिए हुए हंगामे की सूचना स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन को हुई तो एडीएम प्रशासन, जिला अस्पताल के अधीक्षक के साथ इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। शहर कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतक कमला के बेटे को हिरासत में ले लिया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हुए हंगामे और हाथापाई के बारे में जब जिला अस्पताल के अधीक्षक एनके श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी जानकारी नहीं है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2R2WDN9
via IFTTT

No comments