मिर्जापुर निवासियों को सहूलियत, अब फोन पर ही ले सकेंगे डॉक्टर से परामर्श
मिर्जापुर यूपी के मिर्जापुर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले के निवासी अब फोन पर मेडिकल परामर्श ले सकेंगे, इसके लिए प्रशासन ने डॉक्टरों के नाम और फोन नम्बर जारी किए हैं। दरअसल, इन दिनों ज्यादातर हर घर में लोग बुखार-खांसी आदि वायरल बीमारी से पीड़ित हैं, वैसे तो हर वर्ष मौसम के परिवर्तन होने पर इस तरह की बीमारी आम होती है, लेकिन कोविड के चलते लोग सामान्य बीमारी के लक्षण दिखने पर परेशान हो जा रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी सेवा बन्द कोविड संक्रमण के चलते 25 से 30 प्रतिशत सरकारी चिकित्सक संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेट हैं। वहीं, संक्रमण के भय से प्राइवेट डॉक्टर भी मरीज देखने से बच रहे हैं। ऐसे में लोगों को डॉक्टरों से परामर्श लेने में काफी दिक्कत हो रही है। 10 डॉक्टरों के फोन नम्बर जारी लोगों की परेशानी को देखते हुए सीएमओ पीडी गुप्ता ने सरकारी अस्पताल के 10 डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है। इन डॉक्टरों से लोग सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक फोन पर परामर्श ले सकते हैं। 1-मण्डलीय अस्पताल के चेस्ट फिजीशियन डॉ. राकेश कुमार सिंह, 9415203777 2-चेस्ट फिजीशियन डॉ. नन्दलाल, 9935823321 3- फिजीशियन डॉ. श्रीकांत सिंह, 9450536999 4- बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार सिंह, 9415684298 5- जनरल सर्जन डॉ. विकास सिंह, 9415286340 6- चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश सिंह, 9451630165 7- मानसिक रोग डॉ. पूजा, 8687297509 8, 8-नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नन्दलाल प्रसाद, 9450246042 9- नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र, 9918921804 10- हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक, 9005852990 57 लोगों की हो चुकी कोरोना से मौत गौरतलब हो कि बुधवार की देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से अब तक जिले में कुल 57 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही जिले में अबतक 8202 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 2222 अभी भी एक्टिव हैं और 5924 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर को लौट भी चुके हैं।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3aP19ph
via IFTTT
No comments