रायबरेली में छेड़खानी के विरोध पर पिता-पुत्री को पीटा, आरोपी फरार
रायबरेली यूपी के रायबरेली में दबंगों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वो खुलेआम छेड़खानी करते हैं और जब परिवार विरोध करता है तो पिता-पुत्री पर हमला बोल देते हैं। बुधवार को छेड़खानी के विरोध पर दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में बेटी की आंख में चोट आई है तो वहीं पिता के सिर में चोट लगी है। पीड़ितों ने थाने में गुहार लगाई तो पुलिस ने मुकदमा लिख कर मौके पर टीम को रवाना कर इतिश्री कर ली। जिले के भदोखर थाना क्षेत्र एक गांव में रहने वाली युवती के साथ कुछ लोग आते-जाते छेड़खानी करते थे। बुधवार को जब युवती घर में अकेली थी तो युवक घर में घुस आया। इसी बीच पीड़िता का पिता भी घर पहुंच गया, जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पिता-पुत्री पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस बीच कोई बीच-बचाव करने नहीं आया। किसी तरह पिता-पुत्री भदोखर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। यहां भी उन्हें लम्बा इंतजार करना पड़ा और इस बीच पुत्री की आंख से और पिता के सिर से खून बहता रहा, लेकिन उनका इलाज भी करवाना खाकी के जिम्मेदारों ने उचित नहीं समझा। भदोखर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया मामले में भदोखर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। टीम को मौके पर भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2PxJ1Jj
via IFTTT
No comments