Breaking News

वाराणसी: मंडलीय अस्पताल में लगेगा ऑक्सिजन प्लांट, इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड से लगाया जाएगा

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में मरीज ऑक्सिजन की किल्लत से जूझ रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सिजन के किल्लत के बीच राहत भरी खबर है। जिले के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में ऑक्सिजन का प्लांट लगाया जाएगा। इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड से ये लगेगा। इसके लिए इंडियन ऑयल ने जिला प्रशासन को सहमति भी दे दी है। मंगलवार को इंडियन ऑयल के अधिकारी अस्पताल का दौरा भी करेंगे। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशक राज शर्मा ने बताया कि मंडलीय अस्पताल में 960 एलएमपी का ऑक्सिजन प्लांट लगने के बाद 200 बेड पर मरीजों को ऑक्सिजन की सप्लाई मिल सकेगी। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भी लग रहा प्लांट वाराणसी के मंडलीय अस्पताल के अलावा दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में भी ऑक्सिजन का प्लांट लगाया जा रहा है। इसके लिए वाराणसी के एक इंडस्ट्रलिस्ट आरके चौधरी ने पहल की है। कंपनी को डेढ़ करोड़ रुपये पेमेंट के बाद ऑक्सिजन प्लांट की मशीन वाराणसी आ चुकी हैं। जल्द ही दीनदयाल अस्पताल में इसे लगाया जाएगा। मशीन के इंस्टॉलेशन के बाद 120 बेड पर ऑक्सिजन की सप्लाई होगी और अस्पताल में ऑक्सिजन की किल्लत झेल रहे मरीजों को भी राहत मिलेगी।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2QCZ4pw
via IFTTT

No comments