Breaking News

बहराइच: रोडवेज और निजी बस में आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 9 घायल

बहराइच बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में आमने-सामने दो बसों में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग पर शुक्ला ढाबा स्थित है। सोमवार देर रात लखनऊ से गोंडा जा रही और गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबरदस्त टक्कर होने के कारण दोनों बसों मे सवार चालक रामचंद्र और शिवनाथ शुक्ला निवासी माझा तरहट थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा व आकाश तिवारी निवासी भगहर बुलंद थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। बस हादसे की सूचना पर जरवलरोड थानाध्यक्ष अरुण द्विवेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने तत्काल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानजंय सिंह और कैसरगंज की पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां से चार की हालत नाजुक होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एएसपी कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि हादसे में दोनों बसों के चालक और एक यात्री की मौत हुई है, जबकि 9 लोग घायल हैं, जिनमें चार को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। घायल लोग हनीफ पुत्र अब्दुल हक निवासी सिरौला थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच। विजय शंकर पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी देदूभार थाना मटेरा जनपद बहराइच। प्रदुम्न तिवारी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी लालापुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा। प्रदीप यादव पुत्र तिलकराम यादव निवासी बेदूभार थाना मटेरा जनपद बहराइच। हिमांशु दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा। प्रखर दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3tUNmoF
via IFTTT

No comments