कानपुर में रिफलिंग के दौरान फटा ऑक्सिजन सिलिंडर, एक की मौत, 2 जख्मी
कानपुर उत्तर प्रदेश का कानपुर में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर रिफलिंग के दौरान ऑक्सिजन सिलिंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य श्रमिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कानपुर में ऑक्सिजन की किल्लत के चलते ऑक्सिज प्लांट्स पर लगातार काम चल रहा है। श्रमिक 24 घंटे काम कर रहे हैं। पनकी इलाके में ऑक्सिजन प्लांट में भी रिफलिंग का काम चल रहा था। दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में हुई घटना तड़के रिफिलिंग के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ ऑक्सिजन सिलिंडर फट गया। फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई और कम से कम 2 घायल हो गए। घटना के बाद दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ऑक्सिजन प्लांट पर पुलिस की टीम पहुंची। कुर्सियों के उड़े परखच्चे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलिंडर फटने के बाद इतनी तेज आवाज हुई कि दूर-दूर तक लोगों ने आवाज सुनी। ऑक्सिजन प्लांट में रखी कुर्सियों और सिलिंडर के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3nBbzOM
via IFTTT
No comments