एक कोरोना योद्धा का प्लाज्मा 2 मरीजों को दे सकता है जिंदगी
ग्रेटर नोएडा 'साहब, मेरे पापा की हालात नाजुक है। डॉक्टर ने प्लाज्मा लाने के लिए बोला है। अगर आप मदद कर देंगे तो उनकी जान बच जाएगी...' ये लफ्ज ग्रेटर नोएडा में रहने वाले राकेश के हैं। वह ये गुहार जिम्स में लगा रहे हैं। उनके पिता का नोएडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है और प्लाज्मा की जरूरत है। संक्रमण के इस दौर में गंभीर स्थिति वाले मरीजों के लिए प्लाज्मा की काफी जरूरत पड़ रही है। ऐसे में वायरस को मात दे चुके लोगों के आगे आने की जरूरत है। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में प्लाज्मा डोनर की संख्या में थोड़ा इजाफा भी देखने को मिला है। यहां हर दिन 30 से 35 लोग प्लाज्मा की मांग कर रहे हैं तो 25 से अधिक लोग डोनेट करने भी पहुंच रहे हैं। जिम्स में ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. शालिनी बहादुर ने बताया कि इस समय संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और वायरस का असर सीधे फेफड़ों पर दिखाई दे रहा है। आइसोलेशन वॉर्ड में गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले के साथ ही एनसीआर में कई अस्पतालों से लोग प्लाज्मा के लिए आ रहे है। साथ ही फोन से भी मदद की गुहार लगा रहे है। उनका कहना है कि कई लोग प्लाज्मा डोनेट करते हैं, लेकिन एंटीबॉडी न होने, बीमारी और अन्य वजहों से वो प्लाज्मा काम नहीं आता। ऐसे में थोड़ी कमी है, लेकिन लोग अगर खुलकर आगे आएं तो कम दिक्कत होगी। एक कोरोना योद्धा का प्लाज्मा दो गंभीर मरीजों की जान बचा सकता है। मदद के लिए जारी किया नंबर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए टोल फ्री नंबर 07303488239 जारी किया गया है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ.राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस समय मरीजों को प्लाज्मा की बेहद जरूरत है। गंभीर स्थिति वाले मरीजों के लिए प्लाज्मा संजीवनी से कम नहीं है। ऐसे में वायरस को मात दे चुके लोगों से अपील है कि वे निडर होकर मदद के लिए आगे आएं। आपका एक प्रयास दो लोगों की जिंदगी बचा सकता है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/32OtHuT
via IFTTT
No comments