Breaking News

अलीगढ़ में आखिरी दौर का मतदान शुरू, पहली बार 2.91 लाख नए मतदाता कर रहे वोटिंग

अलीगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां चुनाव कराने के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथ पर बुधवार ही मतदान कराने के लिए पहुंच चुकी है। 29 अप्रैल को आखिरी चरण में अलीगढ़ जिले के 12 ब्लॉकों के 2969 बूथों पर चुनाव सम्पन्न होगा। वहीं, पंचायत चुनाव में इस बार इस 18 लाख से ज्यादा मतदाता वोट कर रहे हैं। जिले में गुरुवार को होने वाले आखिरी चुनाव के लिए पुलिस- प्रशासन ने शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयारी कर ली है। अलीगढ़ जिले में इस बार कुल 876 ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी तो वहीं 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 47 जिला पंचायत सदस्यों की सीट के लिए मतदान किया किया जा रहा है। अलीगढ़ जिले में इस बार होने वाले इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 1806469 मतदाता 21 हजार दावेदारों के भविष्य का फैसला तय करेंगे। पहली बार इस चुनाव में कुल 2.91 लाख नए मतदाता सूची में शामिल हुए हैं, जो इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पहली बार इस चुनाव में मतदान कर रहे हैं। एडीएम वित्त एवं उप जिलानिर्वाचन अधिकारी विधान जायसवाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को ब्लाक स्तर से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी थी। कुल 21 हजार से अधिक प्रत्याशी चार पदों के लिए इस बार चुनावी मैदान में हैं।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3eFhNZJ
via IFTTT

No comments