18+ कोरोना वैक्सीनेशन: ग्लोबल टेंडर करेगी यूपी सरकार, पहले चरण में 4 करोड़ डोज
लखनऊ कोरोना संक्रमण से लड़ रहे यूपी में अब वैक्सीनेशन को लेकर महाअभियान चलाया जाएगा। 18 से ऊपर पूरी आबादी के वैक्सीनेशन के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल की है। वैक्सीन के लिए यूपी सरकार ग्लोबल टेंडरिंग करेगी। इससे पहले महाराष्ट्र वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडरिंग करने की बात कह चुका है। बता दें कि 1 मई से पूरे देश में 18 से ऊपर की उम्र के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड से सुरक्षा का मुफ्त टीका लगाने के अपने वादे पर अमल के लिए योगी सरकार ने दुनिया भर से वैक्सीन मंगाने की संभावनाओं पर काम शुरू कर दिया है। वैक्सिनेशन के लिए बनी कमिटी के सदस्य व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि सरकार वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर करेगी। पहले चरण में 4 करोड़ डोज के लिए टेंडर जारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु के लगभग 9 करोड़ लोग हैं जो वैक्सिनेशन के दायरे में आते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह वैक्सीन प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से लगवाएगी। केंद्र ने राज्यों को यह छूट दी है कि वे सीधे भी वैक्सीन आयात कर सकते हैं, इसलिए यूपी ग्लोबल टेंडर करने जा रहा है। सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि हम पहले चरण में 4 करोड़ डोज के लिए टेंडर जारी करेंगे। इसकी प्रक्रिया 10 दिन में पूरी कर ली जाएगी।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/32VJzeT
via IFTTT
No comments