Breaking News

न्यूज एंकर से छेड़छाड़, DGP को फोटो ट्वीट करने पर ऐक्शन, मनचले अरेस्ट

निखिल शर्मा, मेरठ यूपी के मेरठ जनपद में एक न्यूज चैनल की एंकर भी शोहदों की हरकत का शिकार हो गई। लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल से मनचलों की फोटो खींच ली। इसके बाद इस फोटो को टि्वटर पर अपलोड करके यूपी के डीजीपी को टैग कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल फोटो और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली। मेरठ की कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। 48 घंटों में आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद न्यूज चैनल की एंकर ने मेरठ पुलिस को बधाई दी है। नोएडा से घर लौट रही थी एंकर दरअसल, मेरठ निवासी युवती एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल में एंकर है। 10 जनवरी को युवती नोएडा से मेरठ में अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार दो मनचलों ने न्यूज चैनल की एंकर के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। लेकिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए अपने मोबाइल से दोनों शोहदों की फोटो खींच ली। इसके बाद इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड करके यूपी पुलिस के डीजीपी सहित तमाम अधिकारियों को टैग कर दिया। डीजीपी ने लिया संज्ञान, हरकत में आई पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही डीजीपी कार्यालय से तत्काल इस मामले में संज्ञान लिया गया। जिसके बाद मेरठ पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और पीड़िता द्वारा ट्विटर अकाउंट पर अपलोड की गई फोटो के आधार पर 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने प्रहलाद नगर निवासी शाहबाज और वासित को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सूर्या पैलेस स्थित एक मोबाइल शॉप में काम करते हैं। आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग की गई स्कूटी भी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। उधर, 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने रिट्वीट करके मेरठ पुलिस को बधाई दी है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3siz0y1
via IFTTT

No comments