ओवरलोड ट्रक पलटने से बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने लगाई आग, लाठीचार्ज

बुलंदशहर यूपी के बुलंदशहर में जंक्शन फ्लाईओवर पर गुरुवार रात गन्ने से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक पलटने से दो बाइक सवार उसके नीचे दब गए। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे नाराज ग्रामीणों ने दूसरे ट्रक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां बरसाईं। फिलहाल स्थिति काबू में है और मौके पर पीएसी के साथ स्थानीय पुलिसबल तैनात है। पुलिस ने घंटों मेहनत के बाद बाइक सवार दोनों युवकों के शव बाहर निकाल लिया है। जानकारी के अनुसार, खुर्जा जंक्शन के रहने वाले आकाश और मोनू बाइक पर किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में गन्ने से भरा हुआ ओवरलोड ट्रक जा रहा था जो अचानक बाइक सवारों के ऊपर पलट गया। जब तक पुलिस टीम पहुंचकर उन्हें बाहर निकालती, दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने एक दूसरे ट्रक को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। मौके पर तैनात पीएसी ट्रक ओवरलोड होने के कारण उसे हटाने में समय ज्यादा लग गया और इस बीच बाइक सवार लोगों ने ट्रक के नीचे तड़प कर अपनी जान गवां दी। रेस्क्यू के बाद दमकल की गाड़िया भी मौके पर पहुंच गई हैं। घटनास्थल पर पीएसी के साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ खुर्जा सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद दो लोगों की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। रेस्क्यू कार्य जारी है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/35BSMeh
via IFTTT
No comments