कोरोना वैक्सीन ट्रांसपोर्ट में चूक! अनफिट वाहन से एयरपोर्ट से सेंटर पहुंची वैक्सीन

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के बाद 16 जनवरी से देशभर में कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा। विशेष विमान से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गई। एयरपोर्ट से वैक्सीन सेंटर ट्रांसपोर्ट के दौरान वैक्सीन को लेकर प्रशासनिक अमले की बड़ी चूक सामने आई है। फिटनेस खत्म हो चुकी वैन से कोरोना की वैक्सीन को वैक्सीन सेंटर पहुंचाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार लिखी जिस टेंपो ऐक्सल वाहन से कोरोना वैक्सीन लाई गई, उसकी फिटनेस खत्म समाप्त चुकी है। बीच रास्ते में अगर वाहन खराब हो जाता तो तापमान वगैरह के चलते वैक्सीन की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था। आरटीओ के एम परिवहन ऐप के मुताबिक, इस टेंपो ऐक्सल को फिटनेस सर्टिफिकेट मई 2006 में जारी किया गया था जो दिसंबर 2006 को समाप्त हो गया। उसके बाद से इस वाहन को आरटीओ को ओर से फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं मिला। अब इसी अनफिट वाहन से प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन को एयरपोर्ट से चौकाघाट वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाया है। ड्राई रन के दौरान भी दिखी थी खामी बताते चलें कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन और इसके वैक्सीनेशन को लेकर एक प्रोटोकॉल निर्धारित किया है। लेकिन पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ड्राई रन से लेकर फाइनल रन तक कहीं न कहीं कुछ खामी सामने आ ही जा रही है। अब देखने की बात होगी कि अधिकारी इस लापरवाही पर किसे जिम्मेदार मानते हैं और फिर कब तक उसपर कार्रवाई होती है। साइकिल से पहुंचाया वैक्सीन बॉक्स कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के दौरान भी स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। 5 जनवरी को हुए ड्राई रन में चौकाघाट स्थित इसी वैक्सीन सेंटर से कर्मचारी ने साइकिल पर वैक्सीन बॉक्स को राजकीय महिला अस्पताल पहुंचाकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि जब स्वास्थ्य महकमे की ये चूक मीडिया के सामने आई तो जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नोटिस जारी कर कर्मचारी से जवाब तलब किया।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3oHV9nc
via IFTTT
No comments