Breaking News

'मुसलमान चले जाएं पाकिस्तान'...बयान पर घिरे BJP नेता संगीत सोम की आई सफाई

मेरठ भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा था कि मुसलमानों को देश पर भरोसा नहीं है। वह पाकिस्तान चले जाएं। इस बयान पर संगीत सोम फंस गए। सोशल मीडिया पर हमला हुआ तो संगीत सोम ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह नहीं है। संगीत सोम ने कहा, 'मैंने कहा था कि यदि लोग अपने स्वयं के वैज्ञानिकों, सरकार, प्रधानमंत्री, सेना और पुलिस पर भरोसा नहीं करते हैं, तो इसका मतलब है कि वे अपने देश पर भरोसा नहीं करते हैं। इसलिए, वे जहां चाहें चले जाएं। अगर उन्हें पाकिस्तान पर भरोसा है, तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए। मैंने जो कहा उसमें गलत क्या है ?' 'मुसलमानों को देश पर भरोसा नहीं' भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संगीत सोम ने चंदौसी में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि दुर्भाग्य से कुछ मुस्लिम देश पर भरोसा नहीं करते, देश के वैज्ञानिकों, पुलिस और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं करते हैं। उनकी आस्‍था पाकिस्‍तान में है तो वे पाकिस्‍तान चलें जाएं लेकिन वैज्ञानिकों पर शक न करें। सोमनाथ भारती पर भी किया था हमला संभल पहुंचे संगीत सोम ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'वह कई महीने जेल में रहकर आएं हैं तो उनकी (सोमनाथ भारती) भाषा गुंडों की तरह हो गई है और सोमनाथ भारती से लेकर अरविंद केजरीवाल तक की बुद्धि भ्रष्‍ट हो गई है।' इसके पहले चंदौसी के आशीष गार्डेन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा उद्यमी सम्‍मान समारोह को बतौर मुख्‍य वक्‍ता संबोधित करते हुए सोम ने समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला। ' अखिलेश ने यूपी को बनाया था मुगल सल्तनत' संगीत सोम ने कहा, 'उनके (अखिलेश यादव) शासन काल में उत्तर प्रदेश को मुगल सल्तनत बना दिया गया, लेकिन अब वो मुगल शासन के आखिरी शासक ही रहेंगे, उनका नंबर अब नहीं आएगा।'


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3nGnitJ
via IFTTT

No comments