Breaking News

मथुरा: 1 लाख के इनामी बदमाश ने की भागने की कोशिश, पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली

मथुरा मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र में एसटीएफ की टीम की एक लाख के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर यह मुठभेड़ उस समय हुई जब एसटीएफ की टीम बदमाश को मथुरा ला रही थी। इसी दौरान बदमाश ने लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई और भागने लगा। एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश अनूप को दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसटीएफ की टीम दिसंबर 2019 में हुए डॉ निर्विकल्प अपहरण मामले में बदमाश को मथुरा ला रही थी। टीम जब थाना सुरीर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे स्थित माइल स्टोन 84 पर पहुंची, तभी अनूप ने लघुशंका की बात कह गाड़ी रुकवाई। गाड़ी रुकते ही अनूप भागने लगा जिसके बाद एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए पैर में गोली मार दी। डॉक्‍टर अपहरण का मास्‍टरमाइंड है अनूप गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में डॉक्‍टर निर्विकल्प का उस समय अपहरण हो गया था, जब वह अपने क्लिनिक से घर वापस जा रहे थे। इस मामले में बदमाशों ने चिकित्सक की पत्नी को बुलाकर हाईवे पर गाड़ी में ही फिरौती की रकम ले ली और डॉक्टर को छोड़ कर फरार हो गए थे। अपहरण के इस मामले में पुलिस पहले ही 5 बदमाशों को जेल भेज चुकी थी जबकि इस वारदात का मास्टरमाइंड एक लाख का इनामी अनूप फरार चल रहा था।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3bzxS34
via IFTTT

No comments