हाथरस: योगी फिर भड़कीं माया, अखिलेश भी लौट रहे लंदन से...UP में सियासी तूफान

हाथरस मामले में राजनीति तेज होती जा रही है। आज एक बार फिर राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ हाथरस रवाना होंगे। वहीं यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को लंदन से लौटने के बाद हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है। इस केस में अब तक के अपडेट्स- आज दोपहर हाथरस जाएंगे राहुल कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर हाथरस के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि राहुल हाथरस में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी इस दौरान पीड़िता के परिवार का दुख सुनेंगे और न्याय की मांग करेंगे। बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका के साथ हाथरस कूच करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर वापस भेज दिया था। अखिलेश लंदन से लौटकर जाएंगे हाथरस यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी 4 अक्टूबर को हाथरस जाएंगे। अखिलेश इस वक्त लंदन में मौजूद हैं। वहां वह अपनी बेटी का दाखिला कराने गए हैं। समाजवादी पार्टी ने अनुसार, रविवार को दिल्ली में लैंड करते ही अखिलेश सीधे हाथरस रवाना हो जाएंगे। बीएसपी ने की सीबीआई जांच की मांग बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। मायावती ने ट्वीट किया, 'हाथरस जघन्य गैंगरेप कांड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती आई जांच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। इस मामले की CBI से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाच होनी चाहिए, बीएसपी की यह मांग।' मायावती की राष्ट्रपति से अपील मायावती ने आगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपील करते हुए कहा, 'देश के माननीय राष्ट्रपति यूपी से आते हैं और एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में खासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दखल देने की भी उनसे पुरजोर अपील।'
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3l6hnNy
via IFTTT
No comments