Breaking News

FIR में राहुल 'कांग्रेस अध्यक्ष', प्रियंका की 'पत्नी' का नाम 'रोबर्ड'..UP पुलिस से चूक

नोएडा गैंगरेप पीड़िता के परिजन से मिलने उत्तर प्रदेश के हाथरस () जा रहे कांग्रेस नेता () सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ FIR तो दर्ज कर ली गई है। लेकिन राहुल और प्रियंका गांधी के पद और नामों में गड़बड़ी को लेकर पुलिस की किरकिरी हो रही है। दरअसल, गौतमबुद्धनगर के ईकोटेक-प्रथम थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें राहुल गांधी को कांग्रेस 'अध्यक्ष' लिखा गया है, जबकि प्रियंका गांधी के नाम के आगे रिश्तेदार के कॉलम में 'पत्नी' का नाम 'रोबर्ड वाडरा' दर्ज किया गया है। इनके साथ ही रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, अजय कुमार लल्लू, जतिन प्रसाद सहित 153 नामजद तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इन सभी कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध अपराध 155/2020 धारा 188, 269, 270 आईपीसी और 3 महामारी ऐक्ट पंजीकृत किया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कोतवाली बीटा-2 की सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने और महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया गया है। बता दें कि यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हैवानों ने कथित तौर पर गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी थी और उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। वारदात के बाद वह एक हफ्ते से ज्यादा बेहोश रही थी। हालत खराब होने के बाद किशोरी को एम्स दिल्ली ले जाया गया था, जहां मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे उसने दम तोड़ दिया। आधी रात के वक्त के पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद से ही विपक्ष लगातार हमलावर है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2GmkUZj
via IFTTT

No comments