नोएडा में DND पर कड़ा पहरा, लंबा जाम...सांसदों संग हाथरस को राहुल रवाना

हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीति चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर हाथरस दौरे पर रवाना होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने से नहीं रोक सकता। उनके दौरे की आहट के बीच डीएनडी फ्लाइवे पर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सांसदों के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय से हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं। उनके दौरे को देखते हुए डीएनडी फ्लाइवे पर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राहुल के दौरे से पहले बीजेपी की बयानबाजी तेज हो गई है। स्मृति इरानी ने राहुल के हाथरस दौरे को पॉलिटिकल स्टंट करार दिया तो वहीं योगी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल और प्रियंका ने हाथरस को टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है। सीएम योगी से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंंत्री रामदास आठवले ने हाथरस डीएम पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं लखनऊ में यूपी कांग्रेस चीफ अजय लल्लू को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
'इस बार नहीं तो दोबारा फिर कोशिश करेंगे'

हाथरस के लिए रवाना होने से पहले प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'अगर इस बार नहीं मिल पाए तो अगली बार हम फिर कोशिश करेंगे।' राहुल गांधी और दूसरे कांग्रेस सांसद भी उनके साथ मौजूद हैं।'
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">प्रियंका गांधी हाथरस की ओर खुद कार ड्राइव करते हुए जा रही हैं। साथ में राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसद भी मौजूद हैं। <a href="https://twitter.com/hashtag/Hathras?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Hathras</a> <a href="https://t.co/WFgS3JuX1d">pic.twitter.com/WFgS3JuX1d</a></p>— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) <a href="https://twitter.com/UPNBT/status/1312318153288941568?ref_src=twsrc%5Etfw">October 3, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
यूपी में कोई सिस्टम बचा है क्या?- आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'यूपी में कोई सिस्टम बचा है क्या? जबसे यह सरकार सत्ता में आई है वहां कई केस हो चुके हैं। पहले वहां लिचिंग और विपक्षी नेताओं की हत्या के मामले आते थे और उनके खिलाफ ही केस कर दिया जाता था। यूपी में अब यह नया नहीं बल्कि रूटीन हो गया है।'
डीएनडी बॉर्डर पर 2 किमी लंबा जाम

डीएनडी बॉर्डर पर कमिश्नर आलोक सिंह भी पहुंच चुके हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी भीड़ यहां मौजूद है। राहुल के आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं आम लोगों को बैरिकेडिंग पार करने से रोक दिया गया है। डीएनडी बॉर्डर पर 2 किमी लंबा जाम लग गया है।
'हमारा मकसद परिवार से मिलना'

एक तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी हाथरस कूच की तैयारी में हैं तो वहीं दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे (डीएनडी) में सुरक्षाबलों का पहरा है। उधर दिल्ली में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'हमारा मकसद सिर्फ परिवार से मिलना और उनकी शिकायतें सुनना है।'
आठवले ने कहा- डीएम पर कार्रवाई होनी चाहिए

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मिलने से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, 'हाथरस मामले में सीबीआई जांच भी होनी चाहिए। सीएम योगी से बात करने वाला हूं। एक हफ्ते में हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलूंगा। हाथरस में पीड़िता के अंतिम संस्कार पर परिजनों को बुलाना चाहिए था। डीएम पर भी कारवाई होनी चाहिए।आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। एक साल में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना चाहिए। ऐसा मुझे लगता है।'
राहुल अपनी राजनीति के लिए जा रहे हाथरस

राहुल के दौरे से पहले स्मृति इरानी ने तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी राजनीति के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं लेकिन राष्ट्रनीति में सफल नरेंद्र मोदी रहे हैं। मुझे लगता है कि स्वतंत्र देश ने जनता कांग्रेस के हथकंडों को भलीभांति समझा है। जनता समझती है कि हाथरस में कूच उनकी अपनी राजनीति के लिए है न कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए।'
वाराणसी में कांग्रेसियों ने रोका स्मृति इरानी का काफिला

वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति इरानी को घेरकर नारेबाजी। कांग्रेसियों ने स्मृति इरानी का काफिला रोका। 'स्मृति इरानी गो बैक' और 'स्मृति इरानी इस्तीफा दो के' नारे लगाए गए। हाथरस मामले में स्मृति की चुप्पी पर वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफिला रोका था। बाद में कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3cVRz3V
via IFTTT
No comments