हाथरस: 'धमकाते' DM, चारों तरफ पहरा...भीम आर्मी ने दिखाया परिवार का दर्द

हाथरस को लेकर पूरे देश में सियासत तेज हो गई है। पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। पीड़िता की मौत के बाद उसका गांव चारों तरफ से सीज कर दिया गया था। किसी को भी गांव में जाने या गांव के किसी भी शख्स को बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। मीडिया को गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया था। पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। घरवालों को मोबाइल छीनकर एक कमरे में बंद करने का आरोप लगा। हालांकि शनिवार सुबह मीडियो को परिवार से बात करे की रोक हटा ली गई। पीड़ित परिवार को किसी से संपर्क नहीं करने दिया जा रहा था, जिसके चलते पीड़िता परिवार का पक्ष मीडिया के सामने नहीं आ रहा था। ऐसे में के एक कार्यकर्ता ने पीड़िता के घर तक पहुंचने का दावा किया। भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार से बातचीत का एक वीडियो जारी किया है। ..... भीम आर्मी ने वीडियो किया वायरल दावा किया जा रहा है कि वीडियो शुक्रवार रात का है। भीम आर्मी का एक कार्यकर्ता किसी तरह पुलिस और प्रशासन की नजरों से बचकर पीड़ित परिवार के घर पहुंच गया और उनकी बातचीत का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया। डीएम पर लगाए गंभीर आरोप इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पीड़िता का परिवार एक अंधेरे कमरे में बैठा हुआ है। पीड़िता की मां, पिता, बहन और भाई बारी-बारी से पुलिस और प्रशासन की ओर से उनके ऊपर की जा रही ज्यादती बयां कर रहे हैं। वे बता रहे हैं कि कैसे उनके ऊपर डीएम ने दबाव बनाया। 'डीएम ने कहा, रात की घटना' वीडियो में परिवार के लोग कह रहे हैं, 'डीएम साहब कह रहे थे कि घटना रात साढ़े नौ बजे की है। जरा डीएम से पूछो कि क्या वह रात में घास काटने जा सकते हैं? गांव में शाम को ही अंधेरा हो जाता है, साढ़े नौ बजे रात में तो यहां आधी रात हो जाती है। आधी रात में घास काटने कौन जाता है?' परिवार का आरोप, डीएम ने दी धमकी परिवार का आरोप है, 'डीएम साहब आए थे। एक वीडियो दिखा रहे थे, कह रहे थे यह 14 तारीख का बिटिया के बयान का वीडियो है। यह वीडियो कोर्ट में दिखा दूंगा, कुछ नहीं होगा। पूरा केस बदल दूंगा। सब हमारे साथ में हैं।'
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3cXtDgG
via IFTTT
No comments