Breaking News

लो वोल्टेज से भड़का BJP विधायक का ड्राइवर, पावर हाउस-पुलिस पर हमला

आसिफ अली,शाहजहांपुर यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलाए गए। इस हमले में इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी और बिजली विभाग के दो कर्मचारी भी घायल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी पर मेडिकल कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय बीजेपी विधायक काा ड्राइवर लो वोल्टेज आने से काफी गुस्से में था। अपने साथ सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर पहले उसने पावर हाउस पर हमला बोला। इसके बाद तोड़फोड़ की गई। हंगामे के दौरान थाने के सामने जाम लगाने की कोशिश की गई, तभी विधायक के ड्राइवर के इशारे पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। घटना में इंस्पेक्टर का मोबाइल भी ग्रामीणों ने छीन लिया। फिलहाल आलाधिकारी सख्त कार्रवाई का दावा कर रहे हैं। दरअसल निगोही थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में बीती रात लो वोल्टेज आ रहे थे। स्थानीय बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा का ड्राइवर और पूर्व प्रधान महेंद्र पहले पावर हाउस में लो वोल्टेज सही कराने के लिए पहुंचा। इसी दौरान कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। उसके बाद विधायक के ड्राइवर ने सैकड़ों ग्रामीणों को लाठी-डंडे से लैस होकर पावर हाउस पर हमला बोल दिया। पावर हाउस में जमकर तोड़फोड़ की, जिसमें दो संविदा कर्मी घायल हो गए। इतने से जब विधायक के ड्राइवर का मन नहीं भरा, तब वह भीड़ लेकर थाने पहुंच गया। यहां पावर हाउस पर तैनात कर्मचारियों पर वह कार्रवाई की मांग करने लगा। तभी उसकी इंस्पेक्टर गोविंद सिंह से कहासुनी हुई, थाने के सामने जाम लगाने की कोशिश की तो पुलिस से धक्का-मुक्की होने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने थाने के अंदर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचने के बाद गांववाले मौके से फरार हो गए। घायल इंस्पेक्टर का आरोप है कि हमले के दौरान पूर्व प्रधान उनका मोबाइल भी छीनकर फरार हो गया। मोबाइल में सरकारी नंबर और प्राइवेट नंबर था। फिलहाल आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जायाजा लिया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। एसपी एस आनन्द ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पहले पावर हाउस पर विवाद हुआ और उसके बाद थाने पर ग्रामीणों ने विवाद किया। हमले में इंस्पेक्टर समेत 4 से 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनका मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2G9UJoT
via IFTTT

No comments