ड्रग माफिया से धमकी, ऐक्टर-सांसद रवि किशन को Y प्लस सुरक्षा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद तथा फिल्म अभिनेता () की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रवि को अब Y+ श्रेणी की सिक्यॉरिटी दी गई है। उन्होंने ड्रग्स माफियाओं से धमकी मिलने का आरोप लगाया था। रवि ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) को धन्यवाद कहा है। रवि किशन ने सीएम योगी को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, 'पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है। मेरी आवाज हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।' रवि किशन के इस बयान से शुरू हुआ पूरा विवाद बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने पर रवि किशन के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था। रवि किशन ने सुशांत केस में ड्रग ऐंगल की जांच को लेकर लोकसभा में कहा था कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है। रवि किशन ने कहा था, 'भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।' जया बच्चन ने दी थी प्रतिक्रिया, हुई खूब बयानबाजी रवि किशन के इसी बयान पर उनका नाम लिए बगैर जया बच्चन ने कहा, 'कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की इमेज नहीं खराब कर सकते हैं। मैं लोकसभा के हमारे एक सदस्य के कल दिए बयान के लिए शर्मिंदा हूं। वह फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं और इसी के खिलाफ बोल रहे थे। यह शर्मनाक है।' बाद में इस मामले पर खूब बयानबाजी हुई।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/33hPDiX
via IFTTT
No comments