PM मोदी की काशी को IIT BHU बनाएगा 'स्मार्ट'
अभिषेक जायसवाल, वाराणसी स्मार्ट सिटी योजना के तहत देशभर के तमाम शहरों को स्मार्ट बनाने की कयावत की जा रही है। पीएम के संसदीय वाराणसी को भी इस लिस्ट में शामिल है। वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने में भी तकनीकी तौर पर सहयोग करेगा। वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए IIT BHU और वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बीच एक समझौता पर हस्ताक्षर किया गया है। IIT BHU के निदेशक प्रोफेसर ने मिशन को गति देने के लिए स्मार्ट सिटी सेल के लॉन्च किया है। इस वर्चुअल केंद्र के मदद से संस्थान के शिक्षाविदों और पेशेवरों का एक दल वीएससीएल के अधिकारियों के साथ समन्वय कर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कार्य करेगा। संस्थान की तकनीक का वीएससीएल करेगा उपयोग वीएससीएल संस्थान की तकनीक का इस्तेमाल स्मार्ट सिटी योजना में करेगा। संस्थान की टीम भूजल और सतही जल संसाधनों के समुचित जल प्रबंधन में शामिल होगी इसके अलावा इंटरनेट ऑफ थिंग्स के साथ 3डी शहर मॉडलिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,क्लाउड और बिग डेटा एनालिटिक्स के साथ मिलकर शहरों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य शहर के समग्र विकास में संस्थान के संकाय और छात्रों की भागीदारी का लाभ उठाना है। प्रोफेसर जैन ने कहा कि परियोजना संबंधी कार्यों के लिए संस्थान के छात्र भी जुड़ेंगे। इसके लिए वीएससीएल के अधिकारियों ने भी सहमति दे दी है। संस्थान के यूजी-पीजी छात्र आईओटी, सूचना प्रौद्योगिकी, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, शहरी नियोजन, स्मार्ट मोबिलिटी, पर्यावरण, अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा, जीआईएस, पीआईएस बहाली, गंगा कायाकल्प से संबंधित परियोजनाओं में वीएससीएल में अपनी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप करेंगे।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2Vqu2As
via IFTTT
No comments