Breaking News

9वीं के बच्चे का रोबोट, कोरोना से लड़ेगा जंग

सुमित शर्मा,कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले 9वीं क्लास के छात्र ने एक ऐसा ऑटोमैटिक सैनेटाइजर रोबोट तैयार किया है जो आप के हाथों को बिना कुछ छुए ही सैनेटाइज कर देगा। इसके साथ ही यह रोबोट आपके शरीर के तापमान को भी बताएगा। इस ऑटोमैटिक रोबोट को मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है। छात्र ने रोबोट की प्रोग्रामिंग को खुद तैयार किया है। बेटे की इस उपलब्धि को देखकर परिवार में खुशी का माहौल है। कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के जूही में रहने वाले मयंक सक्सेना क्लास 9 के छात्र है। पिता राजेंद्र कुमार जल निगम में सुपरवाइजर है। परिवार में मां तारा सक्सेना और भाई आदित्य के साथ रहता है। मयंक ने इस वर्ष 9 वीं क्लास की परीक्षा दी है। मयंक का कहना है कि देश में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या और संक्रमण की वजह से जान गवाने वालों को लेकर मैं बहुत चिंतित था। तभी मेरे मन में ख्याल आया कि कुछ ऐसा किया जाए कि इसका फायदा आम लोगों को मिल सके। कार्ड लगाने से सैनिटाइजर ऑन हो जाएगा मंयक ने बताया कि ऑटोमैटिक सैनिटाइजर रोबोट में आईआर सेंसर लगा है। इस सेंसर में किसी तरह का भी कार्ड लगाने से सैनिटाइजर ऑन हो जाएगा और यह आप को सैनिटाइज कर देगा। यह रोबोट पूरी तरह से ब्लुटूथ कंट्रोल डिवाईस है। इस रोबोट को ब्लुटूथ से कनेक्ट कर के मोबाइल से कंट्रोल कर सकते है। इसमें एचसी 0.5 ब्लुटूथ माड्यूल को लगाया गया है। टेम्परेचर सेंसर बताएगा तापमान ऑटोमैटिक सैनिटाइजर में टेंम्परेचर सेंसर लगाया गया है। रोबोट के संपर्क में आने वाले व्यक्ति के शरीर का तापमान ऑटोमैटिक रोबोट रीड कर लेगा। शरीर के तापमान का डेटा लेपटॉप पर दिखने लगेगा। थर्मामीटर को टेम्परेचर सेंसर से कनेक्ट किया गया है। पॉकेट मनी से तैयार किया रोबोट मयंक का कहना है कि ऑटोमैटिक सैनिटाजर रोबोट को बनाने में मात्र 1300 रुपए का खर्च आया है। मैने इस रोबोट को बनाने के लिए अपनी पॉकेट मनी का इस्तेमाल किया है। मेरी यह ऑटोमैटिक रोबोट काफी छोटा है। यदि इसी पैर्टन पर रोबोट को बड़ा बनाया जाए तो यह पूरे शरीर को सैनिटाइज कर करता है। इसके साथ ही बड़ी ही आसनी से थर्मल स्क्रिनिंग भी हो सकती है।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3g3Zlc9
via IFTTT

No comments