Breaking News

शोहदों ने 8वीं की छात्रा और उसकी मां को पीटा, आहत पीड़िता ने फांसी लगाकर सुसाइड किया

यहां न्यू आजाद नगर में शोहदों की प्रताड़ना से परेशान होकर 8वीं की एक छात्रा ने शनिवार देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोप है किछात्रा बीमार मां के लिए दवा खरीदने मेडिकल स्टोर गई थी। रास्ते में शोहदों ने उसकारास्ता रोक दिया और खींचने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। वह किसी तरह घर की तरफ भागी तो शोहदों ने उसका पीछा किया और घर के भीतर घुसकर मां और बेटी के साथ मारपीट की। घटना के बाद से छात्रा तनाव में थी।

घटनाबिधनू थाना क्षेत्र की है।यहांएक व्यक्ति मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसकी 14 साल की बेटी कक्षा 8 में पढ़ती थी। मोहल्ले में रहने वाले तीन लड़के छात्रा को परेशान करते थे। स्कूल और कोचिंग जाते वक्त उस पर कमेंट करते थे। छात्रा ने इस बात की जानकारी परिजनको भी दी थी।

छात्रा के पिता का आरोप है कि शनिवार को वह काम पर गया था। घर पर मां-बेटी अकेली थीं। बेटी मां के लिए दवा लेने गई थी, तभी उसके साथ छेड़खानी हुई। बेटी घर भागते हुए पहुंची तो पीछा करते हुए आरोपी घर पहुंच गए। इसके बाद मां-बेटी को पीटा गया। पहले भीआरोपियों को कई बार समझाने का प्रयास किया था।

छेड़खानी की बात सामने नहीं आई

एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया किपीड़िता के घरवालों की तहरीर पर दो नामजद और तीन अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। अन्य की तलाश की जा रही है। अभी इस तरह के कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं किइन युवकों द्वारा लड़की को परेशान किया जा रहा था या फिर पुलिस को जानकारी दी गई हो। हालांकि, सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AdnwG3

No comments