6 साल की बहन को घूसे मार-मारकर मार डाला
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खाना बिखेर देने से नाराज मानसिक रूप से विक्षिप्त 20 साल के युवक ने अपनी 6 साल की बहन की घूसे मारकर जान ले ली। पुलिस ने बताया कि लड़की शव गांव के बाहर एक खेत से बरामद किया गया। सोमवार को आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी गौरव प्रजापति गेंदपुर शेखपुर गांव के अपने घर में उसका खाना बिखेर देने के कारण अपनी बहन से नाराज था। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा, 'इसके बाद, रविवार सुबह करीब 11 बजे गौरव अपने छोटे भाइयों सौरभ (11), बिट्टू (7.5) और छह वर्षीय बहन के साथ वन क्षेत्र में खजूर खाने गया। कुछ देर बाद उसने भाइयों को घर वापस जाने को कहा। वे जाने के इच्छुक नहीं थे लेकिन गौरव ने उन्हें धमकाया तो वे चले गए।' खेत में मिला बच्ची का शव पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दोपहर करीब ढाई बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त गौरव ने छोटी बहन के चेहरे पर घूसे मार-मारकर उसे घायल कर दिया और बाद में उसकी मौत हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने गांव के बाहर एक खेत में शव पड़ा देखा। सिंह ने कहा कि आरोपी के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 304 (हत्या की श्रेणी में नहीं आने वाली गैर इरादतन ) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि गौरव को पुलिस हिरासत में लिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/31vsPMi
via IFTTT
No comments