अंकपत्र की कॉपी निकलवाने गया छात्र हुआ लापता; 10वीं में प्रथम श्रेणी पास हुआ था, तलाशने में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। हाईस्कूल में 64 प्रतिशत अंक पाकर पास हुआ छात्र अंकपत्र की कॉपीनिकलवाने के लिए निकला था।जब छात्र रानू रात 10 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद देर रात परिजनों ने कोतवाली सदर पुलिस को छात्र के लापता होने की सूचना दी।
शनिवार को एशिया के सबसे बड़े बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल का परीक्षाफल घोषित किया गया था। कोतवाली सदर के तालाबपुरा निवासी 15 साल का रानू विश्वकर्मा ने 10 वीं में 64 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। पहली श्रेणी में पास होने के बाद रानू शनिवार दोपहर 1 बजे घर पर यह कहकर साइकिल से चला गया कि वह कम्प्यूटर की दुकान पर अंक पत्र की कॉपी निकलवाने जा रहा है।
बांध इलाके के पुलिस चौकी इंचार्ज सुजीत मिश्रा ने बताया कि रात में रानू के परिजनों ने उन्हें सूचना दी है। जिसके बाद से छात्र की खोजबीन शुरू कर दी गई है। लापता हुए छात्र की खोजबीन की का रही हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31pMQUb
No comments